गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)किन्नरों के बीच आए दिन विवाद बढ़ता जा रहा है किन्नरों का दो गूट महिला थाने में जंग का अखाड़ा बनाया था रविवार को सहजनवा थाना क्षेत्र में क्षेत्र विवाद को लेकर एक किन्नर को मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोली मार दी घटना की सूचना प्राप्त होते ही आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया घायल किन्नर की स्थित नियंत्रण में है।सहजनवा थाना क्षेत्र में ग्राम गांही के पास रिठुआखोर मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने रविवार को एक किन्नर को तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिये है । मौके पर पहुंची वरिष्ठ अधिकारियों व सहजनवा पुलिस घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज भेजा । घायल किन्नर की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम भीमापार निवासी तानिया 33 वर्ष के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार -तनिया अपने साथियों के साथ चार पहिया वाहन से गांही-रिठुआखोर रोड़ पर लोगों के घरों से नेग वसूलने का कार्य कर रहीं थी। उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे लेकर दौड़ा लिया और उस पर गोली चला दी । गोली उसकी पीठ के ऊपरी हिस्से कंधे में जा लगी । गोली लगने के बाद सड़क पर गिर कर तड़पने लगी। बाक़ी साथी रोते हुए सभी राहगीरों से मदद की गुहार लगाने लगे । मौके पाकर बाइक सवार बदमाश कट्टा लहराते हुए पटना पुल की तरह भाग निकले। सूचना पर पहुंची घघसरा पुलिस घायल किन्नर को चिकित्सालय भेजवा दिया है । मौके पर सीओ कैंपियरगंज के साथ पहुंची घटना की पुलिस छानबीन में जुटी है । किन्नरों के दो गुटों में क्षेत्र के बंटवारे को लेकर विवाद होता रहता है। कई बार दोनों गुट आमने -सामने आ गएं हैं। एस पी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि -घायल किन्नर तानिया ने दूसरे गुट पर घटना को अंजाम देने की बात बताई है । फिर हाल पुलिस कई बिंदुओं को केंद्र में रखकर मामले की जांच कर रही है । अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम