बिहार जाते समय जिले में बोले यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिहार जाते समय जिले में बोले यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत

सरकार द्वारा किसानो की भूमि अधिग्रहण में बेहतर मुआवजा न मिलने पर होगा आन्दोलन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पड़ोसी राज्य बिहार के बक्सर जाते समय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत पूर्वी उत्तर प्रदेश के सचिव जनार्दन मिश्रा के घर पहुंचे।
जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संत कबीर नगर में भी सड़कों के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण की जा रही है। जिसमें किसान परेशान है उन्हें उनकी जमीनों का उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। मौजूदा सरकार कानून का दुरुपयोग कर किसानों के साथ अत्याचार कर रही है।
टिकैत ने कहा कि अत्याचार अब नहीं चलेगा अगर संत कबीर नगर के किसानों को जमीनों का उचित मुआवजा नहीं मिला तो किसान यूनियन आंदोलन करेगी और किसानों को उनका हक दिला कर रहेगी।