July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बूथों का किया निरीक्षण

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान का रविवार को जायजा लिया। उन्होंने कहां की 01 जनवरी 2023 को जो लोग 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं वो वोटर बनने का फ़ार्म अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास भरकर जमा कर दें।उन्होंने ने कहा कि हर पात्र मतदाताओं के नाम सूची में होना चाहिए, ताकि हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने मौजूद बीएलओ और क्षेत्र के लोगों से कहा कि मतदान से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे, इस बात का विशेष ख्याल रखें। जिनके नाम में त्रुटि है वे सुधार के लिए आवेदन कर दें। अन्य लोग भी मतदाता सूची का अवलोकन करें और सुनिश्चित कर लें कि कहीं उनका नाम छूटा तो नहीं है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, लेखपाल शिवम पांडेय, दिनेश जायसवाल, बबलू यादव, सभी बीएलओ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।