Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकेंद्रीय मंत्री ने चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं

केंद्रीय मंत्री ने चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सिसवा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चौपाल लगाकर जनसंवाद किया इस दौरान उन्होंने लोगों उनकी समस्याएं सुनी व त्वरित निस्तारण की बात कही।
जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिसवा के मेहंदिया ,कोठीभार , रजवल, खेसरारी पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से लोगो ने सड़क , बिजली ,पेंशन ,गन्ना मूल्य भुगतान सहित अनेक समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने लोगो के समस्याओं के समाधान की बात कही और सिसवा मिस्कारी टोला से मोल्हू टोला होते हुए मुसहरी टोला की क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत का आश्वासन दिया वही बिजली से जुड़ी समस्याओं को शीघ्र ठीक कराने की बात कही। इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की योगी सरकार की वर्तमान उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि वर्तमान की केंद्र व राज्य सरकार गरीबों के हक की बात करती है इस सरकार में गरीबों को उनके सपने पूरे हो रहे है सरकार अपना वादा पूरा कर रही है । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ,दीनानाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी ,नागेंद्र मल्ल , प्रमोद जायसवाल उर्फ पिंटू, राकेश दुबे , उत्पल विश्वास ,रणधीर सिंह ,राजू सिंह ,राजेश वैश्य ,हरिकिशुन कुशवाहा,जय नारायण,छांगुर चौहान,सुदामा कुशवाहा ,रामाश्रय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments