संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को जनकल्याणकारी बताया।
उन्होनें राहुल गांधी के सीएम योगी पर बयान की चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपने को हार का थोड़ा ज्यादा चढ़ गया है। वह नेतृत्व करते हैं पूरा भारत जोड़ो अभियान का। यूपी एक बहुत बड़ा राज्य है जिसका नेतृत्व योगी आदित्यनाथ करते हैं उनके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना कहीं से हिंदू जनमानस को बर्दाश्त नहीं होगा वह अपने इस बयान पर माफी मांगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर कहा कि वह मौसम देख कर राजनीति करने वाले लोग हैं। जनता उनको बेहतर जानती है, जहां लाभ मिलता है वह वहीं जाते हैं। सरकारों में वह रहे हैं महिलाओं और जनता के लिए क्या किए हैं इस पर जनता उनसे अब खुद ही हिसाब मांगेगी।
उन्होनें संघ प्रमुख मोहन भागवत के पंडित बयान पर केशव प्रसाद मौर्य के बयान वह हमारे मार्ग लिए मार्गदर्शक हैं। बृजेश पाठक के टालमटोल के सवाल पर कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व का फैसला है। मैं इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकती हूं । देश में सत्ता विरोधी लहर के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से अब तक हमारे जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी जनता के बीच में जाते रहे हैं और जन समस्याओं से मुखातिब होते रहे हैं इसलिए हमारे शीर्ष नेतृत्व ने 2024 के चुनाव को देखते हुए यह निर्देश जनप्रतिनिधियों को दिया है जिससे चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित हो सके।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि