
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पथरदेवा बाजार कस्बा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा का शुभारंभ शुक्रवार को क्षेत्र प्रमुख गोरखपुर मनीष प्रताप सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के तहत सभी ग्राहकों को सरकार की सभी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिलेगा।सरकार द्वारा संचालित गरीबों से जुड़ी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इस उद्देश्य के तहत सभी खाता धारकों को जानकारी देकर बैंकिंग सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा। केंद्र के उद्घाटन पर बैंक शाखा प्रबंधक सर्वेज कुमार तिवारी ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों का विश्वास जीतना है,जिससे ग्राहकों को पूरी बैंकिंग सुविधा आसानी से मिल सके।शाखा के खुलने से नगर पंचायत समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी कई प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
इस मौके पर उपक्षेत्र प्रमुख पूनेन्द्र कुमार, परिचालन प्रमुख अखिलेश शर्मा,यूनियन बैंक शाखा मैनेजर बघौचघाट निशांत पाठक,शाखा प्रबंधक बंजरिया सुनील कुमार,शाखा प्रबंधक गौरी बाजार राहुल यादव, शाखा प्रबंधक देवरिया कोतवाली विवेक कुमार,राघव नगर विनय शर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष मुरारी मोहन शाही,चेयरमैन क्रांति सिंह,जिपंस सुजीत प्रताप सिंह,विनोद कुमार मल्ल आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
जनपदीय जाति प्रमाण समिति की बैठक में डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने दिए निर्देश
एक पेड़ माँ के नाम केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्रकृति और मातृ ऋण से जुड़ी भावनात्मक पहल है- सुभाष यदुवंश
चार साल से अधूरा पड़ा खड़ंजा बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण