Saturday, January 24, 2026
Homeउत्तर प्रदेशरेलवे अंडरपास में पानी से मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

रेलवे अंडरपास में पानी से मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)देवरिया जिले के सलेमपुर विकास खंड अंतर्गत मईल थाना क्षेत्र में स्थित एक रेलवे अंडरपास से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव पानी में डूबा हुआ मिला, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
घटना सलेमपुर–बरहज रेलखंड पर देवरहा बाबा हॉल्ट के समीप करौता गांव के पास स्थित रेलवे अंडरपास की है। सोमवार सुबह स्थानीय लोग जब शौच के लिए इस मार्ग से गुजर रहे थे, तो उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुई। दुर्गंध के स्रोत की तलाश के दौरान अंडरपास में भरे पानी में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया।
सूचना मिलते ही मईल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के साथ-साथ मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments