
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश राज्य आपदा की दृष्टि से बेहतरीन सील है आपदा के दौरान स्कूली बच्चों व शिक्षक कैसे अपना बचाव कर सकते हैं इसको लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा स्कूल में जागरूकता को कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहे हैं इस कार्यक्रम को गोरखपुर में कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 02.03.2023 को रामचंद्र मेमोरियल इंटर कॉलेज भटहट गोरखपुर में एक दिवसीय कार्यशाला में आपदा के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
आपदा प्रबंधन एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि भूकंप आने पर स्कूल के बच्चों को क्या कार्रवाई करनी चाहिए आपदा के दौरान घायल व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया और साथ ही इन आपदाओं में प्रयोग होने वाली बचाव तकनीक, फंसे हुए लोगों को निकालने एवं उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया गया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग- बैंडेज, रक्त स्राव को रोकना, फैक्चर को सुरक्षित करना, सीपीआर पद्धति, एफबीओ का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना जिससे किसी भी आपदा के समय अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके इस अवसर पर स्कूल के ऑनर डॉक्टर जी एन मिश्रा, प्रिंसिपल ममता शुक्ला , अध्यापक आशीष शुक्ला, अध्यापिका नेहा मिश्रा, और अन्य अध्यापक और अध्यापिका मौजूद रहेl
इस जागरूकता अभियान में एनडीआरएफ गोरखपुर से प्रशिक्षक के तौर पर टीम कमांडर निरीक्षक काना राम और हेड कांस्टेबल संतोष यादव ,हेड कांस्टेबल सतीश सिंह तोमर ,हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, नर्सिंग असिस्टेंट संतोष यादव, कॉन्स्टेबल ईश्वर चंद ,कांस्टेबल मंतोष, कॉन्स्टेबल जोगिंदर, हेड कांस्टेबल उमेश यादव द्वारा संपन्न किया गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस