
विभागीय सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल..?
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग क्र.170 व 171 के कार्यक्षेत्र कुरेश नगर के क्षेत्रों में अनेक जगहो पर कई हजार स्क्वॉयर फ़ीट में कानून कायदों को ताक पर रखकर मनपा के महसूल विभाग को लाखों रुपयों के महसूल को डुबाते हुए अनधिकृत धोकादायक बहुमंजिला लोडबेरिंग इमारतो का नवनिर्माण किया जा रहा है जो कि सुर्खियों में है किंतु मनपा के भ्रष्ट अधिकारियों को दिखाई नही दे रहा है। बता दें कि कुरेश नगर लंबी चाल स्थित कुर्ला (पुर्व)मे ठेकेदार भूमाफिया मोहम्मद अली कुरेशी द्वारा धोकादायक सात मजली आरसीसी कॉलम व आरसीसी स्लैब से लोडबेरिंग इमारत का नवनिर्माण जारी है जिससे भविष्य में किसी भी अपघात से इंकार नही किया जा सकता है भूमाफिया मोहम्मद अली कुरेशी बड़े पैमाने पर सात मंजिला धोकादायक इमारत का अनधिकृत नवनिर्माण,अंधाधुंध कर रहा है पर ये सभी अनधिकृत नवनिर्माण पर कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार की कृपादृष्टि है, जिसके चलते शिकायतों के बावजूद भी कार्यवाई अब तक नगण्य है..??
यदि इन अधिकारियों की उक्त अवैध नवनिर्माणों में कोई भागीदारी नही है तो वे शिकायतों पर शिकायत के बाद भी कार्यवाई क्यों नही कर रहे हैं..?? क्या उक्त अवैध निर्माणों से मनपा के महसूल में बढोत्तरी हो रही है क्या.??
उक्त धोकादायक अवैध निर्माणो से भविष्य मे जनहानी होने की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
किंतु मनपा प्रशासन उक्त अवैध नवनिर्माणो को धाराशायी करती है…? या फिर भ्रष्टाचार के आगोश मे अनहोनी होने का करती है इंतजार….??
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित