Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपथ संचलन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणर्थियों ने किया पथ संचलन

पथ संचलन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणर्थियों ने किया पथ संचलन

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया खास में विगत 5 जून से गतिमान है।देवरिया,कुशीनगर,आर्यगढ़,मऊ,सलेमपुर, गोरखपुर,सिद्धार्थ नगर,बस्ती,संतकवीर नगर,हरैया आदि जिलों के स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे है । पथ संचलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन वर्ग अधिकारी सुरेश शुक्ला और प्रांत कार्यवाह विनय सिंह के नेतृत्व में विद्या मंदिर देवरिया खास से प्रारंभ होकर चटनी गाड़ी समृद्ध अस्पताल, हनुमान मंदिर, रामनाथ देवरिया मोड,समक्ष जिओ मार्ट ,श्री मेडिकल, प्रधानाचार्य डा अजय मणि के आवास, कुशवाहा गेट आदि कई स्थानों से होते हुए पुनः विद्या मंदिर देवरिया खास आया। विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षणर्थियों_ स्वयंसेवको का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कदम से कदम मिलाते हुए,घोष वादन के साथ पथ संचलन का दृश्य बड़ा ही मनमोहक रहा। कार्यक्रम मे रामप्रवेश जी,सुशील जी,राजेश शुक्ला,अमित, नितेश,ज्ञान ,रविशंकर,धनंजय, पुष्पराज, सुरजीत सह प्रांत प्रचारक,अजय नारायण _ वर्ग बौद्धिक प्रमुख, राजेश मिश्रा, विशाल पांडे,मुख्य शिक्षक राजीव जी , दीपेंद्र,नीरज,ऋषि , राहुल पांडे,रितेश,आदित्य विक्रम,दिवाकर,धनंजय जी,कृष्णप्रताप,रामबली, बृजेश, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments