बाल विवाह, लैंगिक शोषण व असुरक्षित स्पर्श से बचाव पर अधिकारियों ने दी जानकारी
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। सेवा पखवाड़ा एवं मिशन शक्ति (फेज-05) अभियान के तहत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन टीम ने जे.डी.एस. पब्लिक स्कूल, पडरौना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने छात्राओं को लिंगानुपात, स्कूल ड्रॉपआउट, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव और महिलाओं-बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा पर जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श (सेफ व अनसेफ टच) के बारे में जागरूक किया गया।
अधिकारियों ने महिला कल्याण विभाग की योजनाएँ—मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 और 1090—की जानकारी भी विस्तार से दी।
इस अवसर पर डीएमसी प्रतिमा, जेंडर स्पेशलिस्ट शालिनी सक्सेना व अनुपम, एमटीएस प्रदीप, विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज यादव और शिक्षकगण उपस्थित रहे।