November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन एवं बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया।

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
कोपागंज थाना के गौरीशंकर मंदिर के प्राँगण में शुक्रवार की सुबह बीएसएस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनो कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के जिला में प्रचार प्रसार करने आने की सूचना पर आक्रोशित हो गए और उनका पुतला दहन कर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया।कहा कि ऐसे लोग समाज मे रहने के लायक नही है जो पौराणिक ग्रंथों की अवहेलना करें और प्रतियां फाड़े।
क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर के प्रांगण में बीएसएस सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला दहन किया।कहा ब्राह्मणों के ऊपर अनर्गल टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बुद्धि भ्रष्ट हो गयी है।इतिहास गवाह है कि ब्राह्मणों के ऊपर अनर्गल लांछन,और अभद्र टिप्पणी करने वालो का विनाश हो गया है।कहा की बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर उन्हें सद बुद्धि आये इसलिए ऐसा किया जाना समाज के लिए न्याय संगत है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा देश के उत्थान के लिए खड़ा रहा है इसके बावजूद इस तरह की टिप्पणी हम बर्दाश्त नही कर सकते।कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ मे तख्ती पर स्वामी प्रसाद मौर्या मुर्दाबाद के नारे लगाए।इस अवसर पर पूर्वांचल प्रभारी पंकज पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी,तहसील प्रभारी राजीव पाण्डेय, मोहम्मदाबाद प्रभारी रामबदन पाण्डेय,रोहित तिवारी,राहुल तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।