बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बुधवार को तहसील सदर के राजस्व ग्राम मिड्ढा में धान की उपज का क्रॉप कटिंग प्रयोग (CCE) पारदर्शी तरीके से पूरा किया गया। यह कार्य जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ।
फसल आकलन के दौरान किसान कुबेरनाथ के खेत में 10 मीटर का समबाहु त्रिभुज बनाकर धान की कटिंग की गई। कटाई के बाद उपज का वजन 16.350 किलोग्राम दर्ज किया गया। पूरी प्रक्रिया CCE Agri App के माध्यम से ऑनलाइन की गई, जिससे आकलन कार्य में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित हो सकी।
ये भी पढ़ें – अखिल भारतीय बाल बचाव एवं किशोर श्रम उन्मूलन विशेष अभियान के तहत एएचटी टीम की कार्रवाई
इस मौके पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल, नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक मोतीलाल, लेखपाल श्रीमती अंकिता पाण्डेय, बीमा कंपनी के जिला समन्वयक प्रवीण पाण्डेय, तहसील समन्वयक बलवंत गुप्ता, ग्राम प्रधान और स्थानीय किसान उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभों की जानकारी दी और समय पर फसल बीमा कराने की अपील भी की, ताकि प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
ये भी पढ़ें – वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में गूंजा देशभक्ति का स्वर
