
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में पीएसपी (पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म) के सदस्य लोगों को बीमारी की गंभीरता और जटिलता बताकर दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।भलुअनी ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बढ़या फुलवरिया, खुखुन्दु और बरौली में ग्राम प्रधान, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी व फाइलेरिया मरीजों के सहयोग से पीएसपी का गठन किया गया है। इनके माध्यम से दवा खाने से इनकार करने वालों को समझाकर दवा सेवन कराया जा रहा है।बढ़या फुलवरिया गांव में 7 घरों के 30 लोगों ने पहले दवा खाने से इनकार किया, लेकिन पीएसपी टीम ने फाइलेरिया से होने वाले हाथीपांव जैसे गंभीर परिणाम बताकर सभी को दवा खिलाई। इसी तरह, खुखुन्दु गांव में राजेश रावत के परिवार ने मना किया तो पीएसपी टीम ने फाइलेरिया मरीज का उदाहरण देकर 10 सदस्यों को दवा का सेवन कराया।स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी लोग एमडीए अभियान के दौरान दवा का सेवन जरूर करें।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान