
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम
आगरा,(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के तहत आगरा मंडल के आगरा व फिरोजाबाद जनपदों की 28 परियोजनाओं के लिए 23.75 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इन परियोजनाओं से धार्मिक स्थलों का विकास होगा और पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी।
परियोजनाओं में आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, खैरागढ़, कैंट व आगरा उत्तर के प्रमुख मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों जैसे कैला माता मंदिर, शीतला कुंड धाम, पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर, गुरू का ताल गुरूद्वारा आदि का विकास शामिल है।
वहीं फिरोजाबाद जनपद के टूण्डला, शिकोहाबाद, सिरसागंज क्षेत्रों में गोगा जी काली मंदिर, हनुमान जी मंदिर, आवगंगा मंदिर, जायमई माता मंदिर, रामकंठ आश्रम, नीमकरौली बाबा की जन्मस्थली और ग्लास म्यूजियम आदि के पर्यटन विकास कार्यों के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि परियोजनाओं की अनुमानित लागत 359.85 करोड़ रुपये है और इनके क्रियान्वयन हेतु तकनीकी टीमें स्थलीय निरीक्षण व अन्य प्रक्रियाएं जल्द शुरू करेंगी।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान