July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रेक्षक की अध्यक्षता में निकाय चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारियों की बैठक हुई सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा) l नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त माननीय प्रेक्षक पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में 6 मई 2023 देर सांय कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव एवं समस्त प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने प्रेक्षक को जनपद के 01 नगर पालिका सहित 07 नगर पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा की गयी सम्पूर्ण तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार ने चुनाव को सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कार्मिको की व्यवस्था, डयूटी एवं प्रशिक्षण आदि के विषय में अवगत कराया। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्वाचन के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पुलिस बल की उपलब्धता, संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क निगरानी सहित अन्य सम्बंधित बिन्दुओं के विषय में प्रेक्षक को अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में पुलिस बल एवं सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इन्तजाम कर लिये गये कही से किसी प्रकार की शिकायत का तत्काल निराकरण कराये जाने हेतु आश्वस्त किया।
उप जिलाधिकारी खलीलाबाद, मेंहदावल व धनघटा द्वारा तहसील अन्तर्गत नगर निकायों की रूप रेखा आदि के विषय में बताते हुए तैयारियों के संबंध में अवगत कराया गया।
प्रेक्षक पवन कुमार अग्रवाल ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया को निर्भीक, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया में विभिन्न व्यवस्था हेतु नियुक्त किये गये उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न व्यवस्थाओं में लगाये गये राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमणशील रह कर निर्वाचन प्रक्रिया पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे ताकि किसी भी समस्या आदि का समसय निराकरण किया जा सकें।
उन्होंने अधिकारीगणों से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निर्भीक वातावरण में निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न करायी जाने की आपेक्षा व्यक्त किया।
इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी/एओसी अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनारायण झा, प्रभारी डी0डी0ओ0 जीशान रिजवी, पी0डी0 प्रभात द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, ए0आर0टी0ओ0 अन्जनेय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव, सब रजिस्ट्रार खलीलाबाद राकेश सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के0डी0 पाण्डेय, अति0 जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।