संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद से होकर गुजरने वाली गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना एनएच-227ए (रामजानकी मार्ग), एनएच-328, एनएच-328ए एवं नई रेलवे लाइन परियोजना हेतु सम्बंधित काश्तकारों से भू-अर्जन एवं प्रतिकर वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने उक्त परियोजनाओं हेतु आवश्यक भू-अर्जन एवं उसके सापेक्ष नियमानुसार प्रतिकर वितरण की कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि काश्तकारों के जमीनों/परिसम्पत्तियों का नियमानुसार मूल्यांकन करवाकर प्रतिकर धनराशि प्रभावित काश्तकारों को यथाशीघ्र दे दी जाए, जिससे परियोजनाओं के प्रगति कार्य में अनावश्यक विलम्ब न हो। उन्होंने सम्बंधित उप जिलाधिकारी एवं परियोजना के नोडल विभाग/अध्याप्ति निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार आपसी सामंजस्य बनाते हुए कैम्प लगाकर कार्यो को पूर्ण कर लिया जाए, जिससे काश्तकारो को कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिसम्पत्ति में यदि कोई वृक्ष आ रहा है तो राजस्व एवं वन विभाग नियमानुसार उसका स्वामित्व निर्धारित करते हुए प्रतिकर देना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने उक्त परियोजनाओं हेतु भू-अर्जन, प्रतिकर वितरण एवं अन्य सम्बंधित बिन्दुओं पर चर्चा, कार्यो की प्रगति एवं गुणवत्ता को सुनिश्चित रखने के दृष्टिगत सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद सीमा अन्तर्गत परियोजना के पूर्ण हो जाने तक प्रत्येक शुक्रवार को बैठक कर इस संबंध में सम्बंधित विभागों द्वारा कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की जाएगी।
इस अवसर पर एस0एल0ए0ओ0 बस्ती रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्र0 जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि