July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीडीओ की अध्यक्षता में तहसील पयागपुर में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)|आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरता पूर्वतक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।
सीडीओ कविता मीना ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन की प्राथमिकता है। सभी अधिकारी जनसमस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें। आने वाले फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवायी कर उसका सयमबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराये l ताकि फरियादी को अनावश्यक रूप से भाग-दौड़ न करनी पड़ेे। समस्याओं के निस्तारण में इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाय कि निस्तारण की कार्यवाही से फरियादी भी संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ भी दिलाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा के.डी.गोस्वामी,उप निदेशक कृषि टी.पी.शाही,जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय,जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह,जिला पिछ़ड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी,अधि.अभि.जल निगम, जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य जिला सतरीय अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी,थानाध्यक्ष व सीडीपीओ भी मौजूद रहे।
पयागपुर में आयोजित हुए समाधान दिवस में प्राप्त 140 आवेदन पत्रों में 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराये गये की प्रार्थना पत्रों का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराये। इसी प्रकार तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 21 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 76 में 02, नानपारा में प्राप्त 31 में 02, सदर में 33 में 04 तथा तहसील महसी में प्राप्त 30 में 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।