December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जागरूकता अभियान के अंतर्गत यातायात निरीक्षक ने,विद्यालय के बच्चों को यातायात के बारे में बताया नियम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)पयागपुर यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पयागपुर में बच्चों को यातायात निरीक्षक जेपी सिंह द्वारा बच्चों को यातायात के बारे में बताया गया यातायात निरीक्षक जेपी सिंह ने बच्चों को बताया कि जब आप पैदल स्कूल जाते हैं तब आप हमेशा केवल फुटपाथ पर चलिए जहां पर फुटपाथ नहीं हो वहां पास सड़क के एकदम बाएं तरफ चलें सड़क को हमेशा ज़ेबरा क्रॉसिंग भूमिगत रास्ता या पुल पर से ही पार करें यातायात को नियंत्रित करने वाले संकेतों निर्देशों का पालन करें l सड़क दौड़कर पार ना करें अन्यथा गिर सकते हैं जिससे दुर्घटना भी हो सकती है सड़क पार करते समय पहले दाएं देखें फिर बाय देखें तब तेज चाल से रास्ता पार करें सड़क पर आप कतई ना चलेl
साइकिल से जाते समय हमेशा बाएं तरफ से चलें साइकिल से जाते समय झुंड बनाकर ना चले हमेशा नियंत्रित गति से चलाएं स्टंट ना करें साइकिल को हमेशा रोड के किनारे सही जगह पर करें जिससे आवागमन बाधित ना हो स्कूल के बच्चों को इस प्रकार जानकारी दीया गया l इस अवसर पर पीएसआई मोहम्मद जावेद अकबर पीएसआई शशिकांत समाजसेवी के के सिंह दिनेश चौहान रवि कुमार ओंकार चंद्रमणि प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडे विजयलक्ष्मी सिंह ऊषा पाठक हनुमान प्रसाद यादव उपस्थित रहें l