Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएसआईआर के तहत डीएम ने परागपुर में किया फॉर्म वितरण, त्रुटिरहित मतदाता...

एसआईआर के तहत डीएम ने परागपुर में किया फॉर्म वितरण, त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण पर जोर

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। एस.आई. आर./विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत परागपुर स्थित ग्राम सचिवालय में बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र वितरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी ग्रामवासियों को फॉर्म-6, 7 एवं 8 वितरित कर मतदाता सूची पुनरीक्षण केमहत्व के प्रति जागरूक किया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर का मुख्य उद्देश्य शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रत्येक अर्ह मतदाता को निर्वाचक नामावली में शामिल किया जाएगा, जबकि अनर्ह मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, ताकि चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और शुचिता पूर्ण रहे।

उन्होंने वहां मौजूद बीएलओ को हिदायत दी कि वे घर-घर जाकर फॉर्म वितरित करें, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से छूट न जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह सामान्य है और ग्रामीणों को इसमें कोई भय या असमंजस नहीं होना चाहिए।उन्होंने अपील की कि सभी ग्रामवासी आवश्यक प्रपत्र समय से भरकर बीएलओ को अवश्य उपलब्ध कराएं। उन्होंने ने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है।

उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन इस दिशा में पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है, ताकि आगामी चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता, बीएलओ रवि कुमार श्रीवास्तव, बीएलओ किरण पटेल, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments