Thursday, November 6, 2025
HomeNewsbeatमिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक, कोतवाली...

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक, कोतवाली पुलिस की पहल

सुरक्षा, सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत आज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम की म.उ.नि. ज्योति राय, आरक्षी प्रदीप प्रजापति एवं महिला आरक्षी रेनू मिश्रा ने बालिकाओं को सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं सशक्तिकरण के विषय में विस्तार से जानकारी दी। टीम द्वारा छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 181, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, सखी-वन स्टॉप सेंटर, पॉक्सो एक्ट तथा मिशन शक्ति से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इसके साथ ही बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु छात्राओं से संवाद किया गया तथा पंपलेट भी वितरित किए गए।
टीम द्वारा छात्राओं को आपात स्थिति में प्रयोग किए जाने वाले महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 181, 112, 1930, 1098, 102, 108, 101 की जानकारी दी और उन्हें सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments