
भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को भलुअनी ब्लाक के ब्लाक प्रमुख छठ्ठू यादव ने ग्राम पंचायत खुखुन्दू मे, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान अमृत सरोवर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में उनके शिलापट्ट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी शांति देवी व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया , जिसमे पिपल, बरगद, पाकड आदि पौधों का रोपण किया गया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सुपुत्र प्रमोद राय रिटायर्ड कर्नल को ब्लाक प्रमुख छठ्ठू यादव ने साल ओढ़ाकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि आजादी के बीर सपूतों के आदर्शो को आत्मसात कर उनके पदचिन्हों पर चल कर हम सभी लोगो को देश की सुरक्षा व विकास में अपना योगदान देंना हैं, तभी जाकर देश वीर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयराम प्रसाद, सचिव अनिल कुमार, रोजगार सेवक प्रकाश निराला व पंचायत सहायक पूजा भारती उपस्थित रहीं।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस