मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
जिला मुख्यालय के नगरपालिका के कम्युनिटी हॉल में जागो जनता अभियान, के तहत महंगाई बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ, सम्मेलन की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुधा राय ने किया, कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए परिवर्तन कi संकल्प लेने की अपील की।सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्वी जोन के प्रभारी विश्व विजय सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने जनता के साथ चुनावी धोखा किया है, जिन मुद्दों के आधार पर कांग्रेस पर आरोप लगाकर सत्ता में आई थी वह सत्ता के अहंकार में भूल गई, कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारों की बढ़ती बोझ से आम जनमानस में भारी आक्रोश है। सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल से कई गुना महंगाई वर्तमान सरकार के शासन में बढ़ गई है, नौकरियों पर बराबर अवरोध लगाना नौजवानों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है, उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद मऊ से शुरू करने की अपील की हैं, उन्होंने कहा कि जागो जनता अभियान की शुरुआत मऊ से हुई है जो प्रदेश के हर जिलों में पहुंचेगी, सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ सेअतिथि गदगद थे,,कार्यकर्ता सम्मेलन को एआईसीसी सदस्य माधवेंद्र बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जागो जनता अभियान, की शुरुआत ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें सभी कांग्रेस जनों को उपस्थित रहने का अनुरोध किया, जवाब में उपस्थित कांग्रेस जनों ने माधवेंद्र बहादुर सिंह के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उनका स्वागत किया,एआईसीसी के सदस्य एवं विकास पुरुष कल्पनाथ राय की पुत्री वैष्णवी राय ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहां कि कल्पनाथ राय ने कभी जाति और धर्म की राजनीति नहीं की,, सम्मेलन में हाल खचाखच भरा था बाहर टेंट में लोगों की भारी भीड़ जमा थी, सड़कों पर लोगों के आने-जाने का क्रम 4:00 बजे तक लगा रहा जाम की स्थिति थी। सम्मेलन को बलिया के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय ,मऊ के पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव त्रिभुवन मिश्रा,उमाशंकर पाठक,वरिष्ठ नेता, मन्नान खान,रामप्यारे यादव, रामअवध यादव,विनय कुमार गौतम, राज मंगल यादव युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवि प्रकाश गोपाल, रणधीर सिंह,अरुण कुमार सिंह ,राम चंद्र त्रिपाठी, सुभाष राम ,राजू सिंह, मुबाशिर गनी,ब्लॉक अध्यक्ष ओम नारायण शर्मा, प्रहलाद राय, देवेंद्र राय उर्फमुन्नू राय, रामचंद्र राय, प्रदीप सिंह, मासूम अंसारी,अफसर खान, अनिल कुमार राय, सुशीला श्रीवास्तव,प्यारेलाल, रामकमल राय,, रामाधार निराला, नजीर अहमद, अनिल जायसवाल, सहित दर्जनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों दलितों का काफिला सम्मेलन में पहुंचा, एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर प्रभुनाथ राजभर एवं रतनपुरा ब्लाक के अध्यक्षओम नारायण शर्मा के नेतृत्व में पिछड़े वर्ग के सैकड़ों कांग्रेस जनों का काफिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचा, विकास पुरुष कल्पनाथ राय अमर रहे,अमर रहे,का नारा लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, रविवार को कल्पनाथ राय की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में वकील अहमद उर्फ लुलु गुलाम मोहम्मद ने फैज अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि