कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में मखाना 10 हे0, सिंघाड़ा 04 हे०, ग्लैडियोलस 01 हे०, खरीफ प्याज 06 हे०, लहसुन 10 हे0, हल्दी 15 हे0, धनिया 01 हे०, फूट कवर/बंच कवर 35 हे०, हनी बी० कालोनी (मधुमक्खी पालन) 05 यूनिट, जैविक खेती 05 हे०, घेराबन्दी (रनिंग मीटर में) 3600, सब्जियों हेतु मचान 45 हे0, जल संग्रहण स्ट्रक्चर 04, बागों में पुराने पौधे / शाखाओं को निकलना 01 हे0, औषधीय फसलें (सतावरी / अश्वगंधा / सफेद मूसली) 02 हे०, बागवानी मे मशीनीकरण ट्रैक्टर (2WD) 02, पावर नैपसेक स्प्रेयर (12-16 लीटर) 02, ईको फ्रेन्डली लाइट ट्रेप 05 का लक्ष्य निदेशालय उद्यान लखनऊ द्वारा प्राप्त हुआ है।उद्यान अधिकारी ने जनपद के इच्छुक कृषकों से अनुरोध किया है कि अपना पंजीकरण dbt.uphorticulture.in पर कराकर आवश्यक अभिलेख जैसे-आधार कार्ड, बैंक पासबुक व नवीनतम खतौनी (61 ख प्रमाण पत्र) की छाया प्रति दो पासपोर्ट साइज के फोटो एवं मोबाइल नम्बर के साथ कार्यालय में सम्पर्क करें। कृषकों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर निर्धारित प्राप्त भौतिक लक्ष्य के सीमा अन्तर्गत ही किया जायेगा। कार्यक्रम पूर्ण होने पर सत्यापन उपरान्त देय अनुदान डी०बी०टी० / काइन्ड डी.बी. टी. प्रक्रिया के तहत अन्तरित किया जायेगा।