Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के...

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से शिलान्यास

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सलेमपुर रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से शिलान्यास किया। जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी ने केंद्र एवम प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग को समान लाभ मिल रहे है।
उन्होंने कहा कि यहां की सलेमपुर में 15.12 करोंड रुपये से स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके पहले भी यहां साढे 12 करोड़ की लागत से स्टेशन का सुंदरीकरण किया गया है। रेल विभाग ने सलेमपुर के यात्रियों के लिए बहुत ही बडा कार्य किया है। भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में रेलवे से जुडी 2000 से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। सलेमपुर में कभी एक दो ट्रेनों के ठहराव के लिए धरना प्रदर्शन होता था आज 18 ट्रेनों का इस स्टेशन पर ठहराव है। सभी लोगों को रेलवे की सुविधाएं मिल रही है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने मानव स्थली‚ जीएम एकेडमी के एक दर्जन से अधिक बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने पर प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से अमित सिंह बबलू, अमरेश सिंह बबलू, अशोक पांडेय, बलबीर सिंह दादा, त्रिपुणायक विश्वकर्मा, सुधाकर गुप्ता, बृजेश तिवारी, ओम प्रकाश यादव, बृजेश उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अमर दत्त यादव,अजय दूबे वत्स, रविन्द्र श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। स्टेशन अधीक्षक बृजेश मिश्र ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments