August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आघोषित अनशन समाप्त

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। एडीएम के पास अपने पुत्र और पुत्रियो का स्वतंत्रता सेनानी आश्रित का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गए सहतवार कस्बे के वार्ड नं. 12 निवासी रेवती सेनानी पुत्र हरेंद्र वर्मा एडीएम द्वारा यह कहे जाने पर सन्न रह गए कि तुम लोग फर्जी हो प्रमाण पत्र नही निर्गत होगा।बीते 29 जुलाई को इस वाक्या के बाद घर आकर वे खाना ही छोड़ दिए।गुरुवार को इस बात की भनक वार्ड 12 के सभासद आनंद सिंह पिंटु को लगी तो वे उनके घर गए तथा अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन बांसडीह के अध्यक्ष शिवशंकर माली,सुरेश गुप्ता आदि की मौजूदगी में सम्मानपूर्वक जूस पिलाकर आघोषित अनशन को तोड़वाया।वर्मा ने बताया कि मेरे पिता बलिराम वर्मा आजादी की जंग में सेनानी रहे रामअनंत पाण्डेय के साथ करीब 6 माह तक जेल में बंद रहे।केंद्रीय गृह विभाग व प्रदेश सरकार मेरे पिता और उनके मरने के बाद मेरी मां जब तक जिंदा रही उन्हें सेनानी को मिलने वाला पेंशन मिला फिर हम फर्जी कैसे हो गए ? सभासद सिंह,सेनानी आश्रित संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि प्रमाण पत्र के लिए लेखपाल से लेकर तहसीलदार और रिपोर्ट लगती है।इस पत्रावली में सभी रिपोर्ट होने के बाद एडीएम को इस तरह व्यवहार करना निंदनीय है और उन्हें माफी मांगते हुए प्रमाण पत्र निर्गत करना चाहिए अन्यथा स्वतंत्रता दिवस के दिन शहीद पार्क बलिया में धरना पर बैठने के लिए बाध्य होगे।इस मौके पिंटु कुंवर,जीतेंद्र गुप्ता,जमशेद अहमद,दीपक कुमार,सोनू पाण्डेय मौजूद रहे।