एक की घटना स्थल पर हुई मौत जबकिं दो गंभीर हाल में पटना रेफर
मैरवा/ बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के तितरा के बाजार में गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार में जा रही अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी।अन्य दो सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये।मौत की घटना के बाद लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी जहां आक्रोशित लोगों ने ट्रक का शीशा फोड़ दिया, मौका देख ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना पर राजद नेता हरेंद्र सिंह पटेल ने घायलो को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सको ने दो में से एक की हालत नाजुक होने पर पटना रेफर कर दिया।एक युवक का इलाज सीवान के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया,इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की करवाई में जुट गई। मृतक मैरवा थाना क्षेत्र के बरासो गांव के 21 वर्षीय मो कैफ है, वही घायल कोल्हुआ दरगाह गांव के मो सोनू और मो शाहनवाज बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है की एक स्कूटी पर सवार तीन युवक किसी काम को लेकर सीवान गये थे,जहा लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में मो कैफ की मौत हो गयी। इधर परिजनों को देर शाम मौत की सूचना मिलते ही चीखपुकार मच गया। बरासो गांव से लेकर कोल्हुआ दरगाह तक परिजन रोते बिलखते नजर आये। इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा की ट्रक को जब्त कर लिया गया है।अभी परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नही मिला है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही किया जायेगा।
More Stories
कहानी
बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो युवक की हुई मौत
कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर जन सुराज की बैठक