December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर तोड़कर घर मे घुसा, बाल-बाल बचे लोग

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के बूधा कला चौराहे पर मंगलवार/बुधवार की देर रात पशु आहार लेकर गोरखपुर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ लखनऊ की ओर जाने वाले लेन के पार बने एक टिनशेड के घर में घुस गया। घटना के वक्त पूरा परिवार घर सो रहा था। परंतु सौभाग्य से सभी बाल बाल बच गए। ट्रक चालक भी सुरक्षित है। बुधवार सुबह क्रेन बुलाकर ट्रक को बाहर निकला गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के परसुरामपुर निवासी चालक फैजाबाद से पशु आहार लेकर गोरखपुर जा रहा था। जबकि दूसरा चालक फैजाबाद निवासी रामनयन ट्रक में सो रहा था। आधी रात के बाद बूधा कला चौराहे के पास ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर लखनऊ की ओर जाने वाली लेन बाद स्थित अर्जुन गुप्ता के टिनशेड के घर में घुस गई। घटना स्थल के ऊपर से बिजली का हाई टेंसन तार गुजर रहा है।
लोगों ने 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस बुलाई और पुलिस कर्मियों ने पचपोखरी स्थित विद्युत केंद्र पर फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई। फिर सुबह होने पर क्रेन बुलाया गया और ट्रक को अनलोड कर बाहर निकलने की प्रक्रिया जारी है।