Friday, October 17, 2025
Homeआजमगढ़बिजली के खंभे से टकराकर मिठाई की दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक

बिजली के खंभे से टकराकर मिठाई की दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक

बाल-बाल बचे लोग, हजारों का हुआ नुकसान,चालक और खलासी मौके से फरार

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l बेलईसा मंडी के पास स्थित एक मिठाई की दुकान में रविवार देर रात अनियंत्रित ट्रक घुस गया। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन हजारों का नुकसान हुआ। दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर रानी की सराय थाना अंतर्गत बेलईसा मंडी में पवन मोदनवाल की मिठाई की दुकान है। रविवार रात लगभग 11 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर मिठाई की दुकान में घुस गया। दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बगल में स्थित एक अन्य दुकान के बाहर लगा टीनशेड आदि भी टूट गया। मंडी होने के नाते इस दुकान पर अक्सर ही भीड़-भाड़ होती है, रात का समय होने के चलते कोई नहीं था। घटना के बाद चालक और खलासी मौके पर ही ट्रक छोड़ कर फरार हो गए। सोमवार सुबह रानी की सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान में घुसे ट्रक को बाहर निकलवाने की कवायद में जुट गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments