July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अनियंत्रित स्कूल वैन पेड़ से टकराई, आधा दर्जन बच्चे घायल

निजी अस्पताल चल रहा ईलाज

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। छात्रों से भरी अनियंत्रित स्कूल वैन पेड़ से टकरा गई। हादसे में आधा दर्जन छात्र छात्राओं को चोटें आई हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब छुट्टी के बाद छात्र स्कूल वैन में सवार होकर घर लौट रहे थे। घायल छात्र छात्राओं को ईलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां गंभीर रुप से घायल दो छात्राओं का ईलाज चल रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के सीसी रोड़ स्थित प्रेम जागृति विद्यापीठ का स्कूल वैन स्कूल के छात्रों को छोड़ने सरौरा की तरफ़ गया था। वह छात्र छात्राओं को छोड़कर लौट रहा था। रूद्रपुर रोड़ पर सरौरा चौराहे के पास स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इसमें आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद स्कूल वैन में सवार छात्र चीखने लगे। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े। लोगों ने सभी छात्र छात्राओं को बाहर निकाला और दुर्घटना की सूचना स्कूल को दी।दुर्घटना में जोकहां निवासी नंदिनी का हाथ टूट गया। इसी गांव की रहने वाली छात्रा अर्चना के सिर और गर्दन में गंभीर चोट आई है। स्कूल के कर्मचारियों ने घटना स्थल पहुंचकर घायल छात्र छात्राओं को ईलाज के लिए निजी अस्पताल में पहुंचाया।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन प्रेम जागृति विद्यापीठ की है। स्कूल वैन में 17 छात्र छात्राएं सवार थीं। चार छात्राओं को चोटें आई हैं। ईलाज के लिए उनके अभिभावक ले गए हैं।