बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के जरवल रोड लखनऊ-बहराइच मार्ग ग्राम पंचायत तपेसिपाह के निकट एक पिकअप वाहन का पहिया निकल जाने से अनियंत्रित पिकअप 15 फिट गहरे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में पिकअप चालक घायल हो गया।
जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ-बहराइच मार्ग पर बुधवार को भोर में आगरा से लखनऊ होकर नानपारा की ओर जा रहे पिकअप वाहन का एक पहिया निकल जाने की वजह से तपेसिपाह गांव के पानी टंकी के निकट पिकप वाहन अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे खाई में पलट गया। पिकप पर गोभी लदी हुई थी। वाहन चालक प्रेम शंकर पुत्र हरिनाम सिंह निवासी शमशाबाद आगरा को मामूली चोटे आयी हैं। घायल चालक की सूचना पर घाघरा घाट चौकी पर मौजूद कांस्टेबल अवधेश वर्मा व तेज प्रताप यादव ने मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे चालक को सकुशल निकाल कर सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव