Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअनियंत्रित कार बिजली के खम्भे से टकराई

अनियंत्रित कार बिजली के खम्भे से टकराई

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
पकड़ी थानान्तर्गत पहराजपुर चट्टी के पास शनिवार की देर रात में अनियंत्रित कार बिजली के खम्भे से टकरा गई।जिससे कार में सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।सदर अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार बलिया गड़वार मार्ग पर स्थित अगरसंडा गांव निवासी प्रदीप चौरसिया,सतीश कुमार,आशीष कुमार व आनन्द कुमार शनिवार की शाम को किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कार द्वारा नगरा गए हुए थे।वे देर रात को उसी कार से वापस अपने गांव जा रहे थे,वे जैसे ही पकड़ी थाना क्षेत्र के पहराजपुर चट्टी के समीप पहुंचे कि चालक के पलक झपकते ही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत खम्भे से टकरा गई। जिसमें चारों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।कार की टक्कर से पैदा हुई तेज आवाज सुन पासपड़ोस के लोग आनन फानन मौके पर इकट्ठा हो गए और सभी घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान सतीश कुमार पुत्र शिवबालक पासवान ने दम तोड़ दिया।सूचना पा कर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments