Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedअनियंत्रित बाइक चालक का इलाज के दौरान हुई मौत

अनियंत्रित बाइक चालक का इलाज के दौरान हुई मौत

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा )। बृजमनगंज थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज के सामने एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अमित कुमार राय ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बृजमनगंज भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया। बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि
धर्मराज मौर्य पुत्र चंद्रभान मौर्य निवासी ग्राम शाहाबाद टोला रमगढ़वां थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज वाहन संख्या UP-58Z 9311 पल्सर गाड़ी से लेदवा की तरफ से बृजमनगंज आ रहा था कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिसमे चालक धर्मराज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी बृजमनगंज लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के पश्चात हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर किया गया l वहां घायल का इलाज चल रहा था कि आज उसकी मौत हो गई l परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments