
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा विकासखंड क्षेत्र के नोनिया पट्टी गांव के रहने वाले पति पत्नी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज देवरिया भिजवाए।जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी गांव के रहने वाले हरेंद्र प्रसाद 48 वर्ष पुत्र खेलावन प्रसाद पत्नी राजपति देवी 42 वर्ष को लेकर रक्षाबंधन पर्व पर अपने ससुराल कुशीनगर जनपद गए थे। रविवार दोपहर बाद वह बाइक से सवार होकर पति-पत्नी वापस घर लौट रहे थे अभी वह बंजरिया बाजार देवरिया धूस मेन मार्ग पर ओली पट्टी गांव के समीप पहुंचे थे कि उनकी अनियंत्रित बाइक अचानक सड़क के किनारे पेड़ से टक्करा गई।जिसमें सड़क पर गिरकर पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के कांस्टेबल छोटेलाल कुशवाहा एवं चालक राजकुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज देवरिया भिजवाए।।जहां घायलों का इलाज चल रहा है। मौके पर जुटे लोगों ने उक्त पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए बताया कि इस सुनसान जगह पर यदि मौके पर पुलिस नहीं पहुंची होती तो घायलों की जान भी जा सकती थी।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान