
उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
एंबुलेंस सीखने गए युवक से अनियंत्रित होकर एंबुलेंस बिजली के खंभे से जा भिड़ी जिससे एंबुलेंस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और इस हादसे में लोग बाल-बाल बचे। रविवार को सुबह 8 बजे उतरौला- बलरामपुर मार्ग स्थित पुरैनिया जाट हनुमान गढ़ी मंदिर के पास लगे बिजली पोल से एक एंबुलेंस जा भिड़ी जिससे बिजली का पोल टूटकर गिर गया और एंबुलेंस के साथ साथ पास में खड़ी बाइक भी क्षति ग्रस्त हो गया। एंबुलेंस एचटी मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल उतरौला का बताया जा रहा है।सूत्रों के अनुसार वाहन चालक सीखने के लिए गाड़ी चला रहा था।
More Stories
आज की सबसे बड़ी चुनौती बढ़ता स्ट्रेस और डिप्रेशन
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!