
अग्निकाण्ड से प्रभावित 19 लोगों के खातों में भेजी गई रू. 1.495 लाख की धनराशि
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनपद बहराइच अन्तर्गत तहसील नानपारा के ग्राम भोपतपुर बेलवा में नाजमा पुत्री रंजीत खॉ की डूबने से हुई मृत्यु के फलस्वरूप मृतक की आश्रित फूल बेगम पत्नी रंजीत, तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम गुजरा में अजमत अली पुत्र साबिर अली की डूबने से हुई मृत्यु के फलस्वरूप मृतक की वारिस रेशमा पत्नी अजमत व ग्राम पयागपुर में लवकुश पुत्र पंचम लाल की डूबने से हुई मृत्यु के फलस्वरूप मृतक के वारिस पंचम लाल को रू चार- चार लाख तथा ग्राम त्रिकोलिया में हुई भारी वर्षा के कारण विश्राम व अमन पुत्रगण रामतेज की मृत्यु के फलस्वरूप मृतकों के वारिस रामतेज व ग्राम काशीजोत में रामफेरे पुत्र गंगादीन व शिवरानी पुत्र रामफेरे की ऑधी तूफान के कारण हुई मृत्यु के फलस्वरूप मृतकों के वारिस हीरालाल पुत्र रामफेरे को रू. 08-08 लाख की धनराशि अहैतुक सहायता के रूप में सम्बन्धित के बैंक खातों में हस्तान्तरित की गई है।
डीएम ने बताया कि तहसील नानपारा के ग्राम चहलार में दो भैंसों की मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप भैंसों के स्वामी छोटे पुत्र मोहिउद्दीन व पुत्तन पुत्र इतवारी, निवासी ग्राम पाठकपुरवा को पशुक्षति के रूप में रू. 75 हज़ार व 01 व्यक्ति को गृह अनुदान के रूप में रू. 6.5 हज़ार, तहसील मिहींपुरवा अन्तर्गत 14 व्यक्तियों को गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 56 हज़ार तथा तहसील पयागपुर में 02 व्यक्तियों को गृह अनुदान के रूप में रू. 12 हज़ार की सहायता प्रदान की गई है। इसी प्रकार 26 व्यक्तियों के खातों में 29.495 लाख की धनराशि भेजी गई है।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश