Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतान्त्रिक के झांसे में आकर हत्या करने वाले चाचा-भतीजा आलाकत्ल के साथ...

तान्त्रिक के झांसे में आकर हत्या करने वाले चाचा-भतीजा आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l कोतवाली नानपारा के परसा गावँ में गुरुवार को गेहूं के खेत में बालक विवेक उम्र 10 वर्ष का शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक बालक के चचेरे भाई, आरोपी चाचा व तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम परसा अगैया निवासी कक्षा चार के छात्र विवेक वर्मा की गुरुवार को गेहूं के खेत में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कृष्णा वर्मा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ की अगुवाई में तीन टीम लगाई थी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक बालक के चचेरे भाई अनूप वर्मा के बेटे की तबियत खराब रहती है। जिसके चलते चचेरे भाई ने तांत्रिक जंगली पुत्र कल्लू से बात की और इलाज करने के बजाए अनूप झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ा रहा। तांत्रिक ने किसी बालक को बलि देने की बात कही। अनूप ने अपने पुत्र की सलामती के लिए अपने चचेरे भाई विवेक को गुरुवार को घर से बुलाकर ले गया। इसके बाद खेत में ले जाकर फावड़े से काटकर हत्या कर दी।

एसपी ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने में अनूप का चाचा चिंताराम भी शामिल रहा। जिस पर चचेरे भाई अनूप कुमार, तांत्रिक जंगली पुत्र कल्लू और चिंताराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। इस टीम में सीओ राहुल पांडेय, कोतवाल हेमंत कुमार गौड़, एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी समेत अन्य शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments