April 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्नान करते चाचा-भतीजा की डूबने से मौत घाघरा नदी में

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नवका ब्रह्म स्थान मनियर पर बासंतिक नवरात्र में पूजा करने आए चाचा-भतीजा मंगलवार की सुबह करीब सात बजे स्नान करते वक्त घाघरा नदी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिले के थाना चौरीचौरा के डुमरी बसंत टोला निवासी सोनी देवी पत्नी गोविंद पटेल रविवार के दिन बस से गांव के लोग एवं देवर भीम पटेल 30 वर्ष पुत्र रामउग्रह पटेल एवं पुत्र वीरू पटेल 15 वर्ष पुत्र गोविंद पटेल के साथ मनियर के नवका ब्रह्म स्थान पर पूजा करने आई थी जहां मंगलवार की सुबह वह पुत्र एवं देवर के साथ मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन ककरघट्टा मठिया पर घघरा नदी में स्नान करने पहुंची थी, जहां स्नान करते वक्त देवर भीम पटेल एवं पुत्र वीरू पटेल गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते चाचा-भतीजा दोनों डूब गए इसके बाद सोनी देवी दहाड़े मारकर रोने लगी पीड़ित सोनी देवी ने बताया कि उसका पति बाहर में नौकरी करता है घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे मौके पर दलबल के साथ पहुंचे लोगों के प्रयास से दोनों को ढूंढने का प्रयास किया गया। तभी करीब 11:30 बजे स्थानीय मछुआरा हीरामन बिंद ने जाल डाला तो दोनों लोगों का शव जाल में फंस गया ।पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस बलिया भेज दिया। इस मौके पर पूर्व प्रधान ककरघट्टा देवेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव ,भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र साहनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य केदार यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।