December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नदी के पानी में मिली लावारिस बाईक

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
सिकन्दरपुर क्षेत्र के खरीद स्टीमर घाट पर सरयु नदी के पानी में लावारिस पड़ी एक बाईक आसपास के गांवों के नागरिकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।नदी जल में लावारिस पड़ी बाइक के बारे में गाँव वालों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दिया है।उक्त बाईक कब से और क्यों नदी जल पड़ी है तथा किस की है?,ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद अब तक पता नहीं चल पाया है।वैसे सूचना मिलने के बाद हल्का दरोगा सूर्यनाथ यादव ने कहा है कि, बाइक को शीघ्र ही नदी से निकलवा कर उस के बारे में जांच की जाएगी।