Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorized“आपकी पूँजी, आपका अधिकार” शिविर में 40 लाख रुपये की अनक्लेम्ड धनराशि...

“आपकी पूँजी, आपका अधिकार” शिविर में 40 लाख रुपये की अनक्लेम्ड धनराशि का निस्तारण

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की पहल पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत देवरिया में “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” शिविर का आयोजन किया गया। सेण्ट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपने तथा परिजनों के निष्क्रिय/अनक्लेम्ड खातों की जानकारी प्राप्त की।

शिविर में भारतीय रिज़र्व बैंक से अंकुश श्रीवास्तव, अग्रणी बैंक कार्यालय देवरिया से आशीष मीणा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय से वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार, पंजाब नेशनल बैंक से कुलदीप कुमार शाह तथा भारतीय स्टेट बैंक, राघवनगर शाखा से मनीष कुमार सहित कई वित्तीय संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों ने पात्र उपभोक्ताओं को अनक्लेम्ड धनराशि के प्रमाण-पत्र वितरित किए। शिविर के दौरान लगभग 40 लाख रुपये की अनक्लेम्ड राशि का निस्तारण किया गया, जिससे लाभार्थियों में उत्साह देखा गया।

अधिकारियों ने लोगों को अभियान के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी इस पहल से जोड़ें, ताकि सभी अपनी निष्क्रिय धनराशि का लाभ प्राप्त कर सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments