Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिया से टकराई असंतुलित बाइक, एक की मौत दूसरा गम्भीर

पुलिया से टकराई असंतुलित बाइक, एक की मौत दूसरा गम्भीर


सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के लिए कार्तिक पूर्णिमा का दिन मनहूस साबित हुआ। मंगलवार को तड़के सड़क हादसों से कोहराम मच गया। मालदा क्षेत्र के तिलौली में हुए हादसे से अभी पुलिस के जवान व अस्पताल कर्मी जूझ ही रहे थे कि सिवानकला (नेमा के टोला, कोल्डस्टोरेज के पास) बाइक सवार दो युवक पुलिया से टकरा गए। इसमें में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लिलकर निवासी 27 वर्षीय रितेश अपने दोस्त 28 वर्षीय अभिषेक निवासी सिवान कला के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने बाइक से बलिया जा रहा था। अभी वे दोनों कोल्डस्टोरेज के सामने पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गई। जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रितेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अभिषेक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर घटना की जानकारी होते ही रितेश के परिवारीजन अस्पताल पहुंच गए। परिजनों की चीख पुकार व करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments