November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जूनियर शिक्षक संघ बरहज के अध्यक्ष बने उमेश चंद

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l ब्लॉक संसाधन केंद्र, बरहज पर आयोजित शिक्षक उन्नयन गोष्ठी एवं अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष केसरी नंदन प्रताप राय एवं विशिष्ट अतिथि मंडल महामंत्री अखिलेश कुमार मिश्र रहे।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक समाज को नई दिशा देने का काम करता हैl वही मंडल महामंत्री अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा की नींव है अतः हम सभी को शिक्षा में सुधार के लिए ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करना चाहिए।

जिला मंत्री ज्ञान प्रकाश मिश्र ने शिक्षा उन्नयन गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षकों का समाज के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसका निर्वहन हमें करना चाहिए। डॉक्टर आदित्य नारायण गुप्त ने कहा कि हम शिक्षकों को समाज के लिए अपने कार्य से एक मिसाल प्रस्तुत करने की आवश्यकता है, ताकि समाज के लोग हम पर उंगली ना उठा सके।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बरहज की नई कार्यकारिणी के गठन की कार्यवाही प्रारंभ हुई जिसमें अध्यक्ष के लिए उमेश चंद, मंत्री के लिए लक्ष्मण कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद के लिए संजय प्रजापति, उपाध्यक्ष के लिए कौलेश्वर यादव, ओम प्रकाश अकेला, विजय मल्ल चौहान, हरिकेश यादव, संयुक्त मंत्री के लिए संजय कुमार ने पर्चा भरा।

उक्त पदों के लिए एक एक आवेदन प्राप्त हुआ । पर्यवेक्षक बालेंदु मिश्र एवं अरुण कुमार मिश्र ने एक एक आवेदन प्राप्त होने पर सभी को निर्विरोध पदाधिकारी घोषित किया। इस तरह से अध्यक्ष पद पर उमेश चंद एवं मंत्री पद पर लक्ष्मण कुमार यादव तथा कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार प्रजापति निर्विरोध निर्वाचित हुए।

निर्वाचन के बाद सभी पदाधिकारियों को कार्य एवं दायित्व निर्वहन के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि सभी निर्वाचित पदाधिकारी, अपने कर्तव्य एवं दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें एवं शिक्षक हितों में काम करते हुए शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करें। जिला उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण चौहान ने कहा कि नई कार्यकारिणी पूरे जोश और खरोश के साथ काम करते हुए, शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करें एवं अपनी मांगों के प्रति पूरे शिक्षक समाज को जागरूक करें। इस दौरान राकेश कुमार, हरेंद्र यादव,अजय कुमार मिश्र, गीता देवी ,मोहम्मद इश्राफिल, सत्यप्रकाश यादव, सत्यप्रकाश गौतम, रमाशंकर मल्ल, उपेंद्र नाथ,रामप्रसाद, योगेंद्र गिरी,नौशाद अहमद,आलोक कुमार गुप्त आदि उपस्थित रहे।