Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedखस्ताहाल सड़कों और अधूरे विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले उमाशंकर

खस्ताहाल सड़कों और अधूरे विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले उमाशंकर

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, पचपोखरी व वकारगंज की समस्याओं पर जताई चिंता

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के खलीलाबाद तहसील क्षेत्र की बदहाल सड़कों और अधूरे विकास कार्यों को लेकर भारत-तिब्बत समन्वय संघ के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ग्रामीणों को हो रही परेशानियों को विस्तार से बताते हुए जल्द समाधान की मांग की।

ज्ञापन में उन्होंने पचपोखरी गांव से होकर खलीलाबाद को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए बताया कि एनएच-28 से सटे इस लगभग पांच किलोमीटर लंबे मार्ग का पिछले दस वर्षों से निर्माण नहीं हुआ है। बारिश में कीचड़ और जलभराव से ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो जाता है। सड़क में गड्ढों की भरमार है, जिससे आवागमन, खासकर मरीजों और छात्रों को बड़ी दिक्कत होती है।

श्री पाण्डेय ने राजस्व ग्राम वकारगंज की जर्जर हालत का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि वहां सड़क, नाली, खड़ंजा जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने के चलते पूरे गांव में गंदगी और बीमारियों का खतरा बना रहता है। साथ ही गांव में स्थित इंटर कालेज और आईटीआई तक आने जाने का सुगम मार्ग भी नही है
उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि वकारगंज गांव में अभी तक चकबंदी नहीं हुई है, जिससे भूमि विवाद बढ़ते जा रहे हैं। यदि समय रहते चकबंदी कराई जाए तो ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments