Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराप्रबंधक -प्रधानाचार्य को अल्टीमेटम, मान्यता समाप्त होने का खतरा

प्रबंधक -प्रधानाचार्य को अल्टीमेटम, मान्यता समाप्त होने का खतरा

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने आगरा जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्यों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों द्वारा छात्रों का छात्रवृत्ति डाटा अभी तक फॉरवर्ड नहीं किया गया है। समस्त विद्यालयों से आग्रह किया गया है कि वे 13 दिसंबर 2025 तक अपने विद्यालयों में अध्ययनरत पंजीकृत छात्रों का डाटा 100 प्रतिशत फॉरवर्ड करें।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बड़ी संख्या में वित्तविहीन विद्यालयों ने अब तक छात्रवृत्ति डाटा भेजा नहीं है। यदि डाटा समय पर फॉरवर्ड नहीं किया गया तो विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा, ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि डाटा न भेजने की स्थिति में:

  1. वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने की संस्तुति की जा सकती है।
  2. जिन विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा केन्द्र बनाया गया है और वे छात्रवृत्ति प्रक्रिया नहीं कराते हैं, उनके खिलाफ जनपदीय समिति के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।
  3. राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कम प्रतिशत में डाटा फॉरवर्ड करने पर प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों से अपील की है कि वे अपने विद्यालयों के छात्रवृत्ति डाटा को 100 प्रतिशत पूर्ण कराकर तत्काल फॉरवर्ड करें। यह नोटिस सभी विद्यालयों के लिए अनिवार्य माना जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments