Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatयूजीसी विरोध प्रदर्शन: सड़क पर उतरा युवा आक्रोश, निकाली विरोध रैली

यूजीसी विरोध प्रदर्शन: सड़क पर उतरा युवा आक्रोश, निकाली विरोध रैली

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। यूजीसी के विरोध में युवाओं का आक्रोश अब सोशल मीडिया से निकलकर सड़क पर दिखाई देने लगा है। जिले के हर्रैया तहसील क्षेत्र में मंगलवार को यह विरोध उग्र रूप में सामने आया, जहां बड़ी संख्या में युवाओं ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया।
मुरादीपुर से मेन मार्केट होते हुए तहसील हर्रैया तक हजारों युवाओं ने विरोध रैली निकाली। हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे तहसील परिसर गूंज उठा।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व दीपांशु सिंह ने किया। उनके नेतृत्व में सवर्ण समाज के युवाओं ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांगों को मजबूती से रखा और इसे समाज की बड़ी ताकत बताया। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं के भविष्य से जुड़े मुद्दों पर किसी भी तरह की अनदेखी स्वीकार नहीं की जाएगी।
प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम हर्रैया सत्येंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने युवाओं की बातों को गंभीरता से सुनते हुए ज्ञापन को शासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments