सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
UGC बिल के विरोध में मंगलवार को सलेमपुर नगर में सवर्ण समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में एकत्रित प्रदर्शनकारियों ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसील प्रशासन के माध्यम से सौंपते हुए इस बिल को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान “योगी मोदी होश में आओ” जैसे नारे भी लगाए गए।
इसे भी पढ़ें –महराजगंज पुलिस का हाईटेक कंट्रोल रूम बना अपराध नियंत्रण की मजबूत कड़ी
सुबह से ही सलेमपुर डाक बंगले परिसर में सवर्ण समाज के लोग एकत्र होने लगे। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए सोहनाग मोड़, गांधी चौक होते हुए सलेमपुर तहसील पहुंचे, जहां एक सभा का आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सलेमपुर प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।

सभा में वक्ताओं ने UGC बिल को उच्च शिक्षा, छात्रों और शिक्षकों के हितों के खिलाफ बताया। वक्ताओं का कहना था कि यह बिल भले ही उच्च शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से लाया गया हो, लेकिन इसके प्रावधान समाज को बांटने वाले हैं। उनका आरोप था कि UGC बिल में सामान्य वर्ग के छात्रों के प्रति भेदभाव है और इसमें जातिगत भेदभाव की परिभाषा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं।
उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के हितों के लिए बिल में किसी प्रकार का ठोस प्रतिनिधित्व नहीं है। आशंका जताई गई कि इस बिल का दुरुपयोग कर सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रताड़ित किया जा सकता है, जिससे राष्ट्रीय एकता भी प्रभावित हो सकती है। साथ ही यह बिल सामान्य वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
सभा के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सलेमपुर अलका सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि राष्ट्रपति सरकार को निर्देशित करें कि UGC बिल को वापस लिया जाए और सभी वर्गों के छात्रों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
प्रदर्शन के दौरान एक भाजपा नेता विशेष रूप से चर्चा में रहे, जो हाथ में चूड़ियां और सिर पर कफन के प्रतीकात्मक रूप में धोती बांधकर सभा में पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे संसद में गए सवर्ण समाज के सांसदों के लिए चूड़ियां और कफन लेकर आए हैं।
इस प्रदर्शन में डॉ. शैलेंद्र कुमार मिश्र, नरसिंह तिवारी, सौरभ पांडेय, उमेश तिवारी, अमित सिंह, शिवाकांत तिवारी, नवीन तिवारी, प्रतीक कुमार मिश्रा, वाचस्पति त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, नितिन सिंह, अशोक पांडेय, सल्टू पांडेय सहित बड़ी संख्या में सवर्ण समाज के लोग शामिल रहे।
