Saturday, January 24, 2026
HomeBusinessउद्योग बन्धु की बैठक में निवेश मित्र व स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति...

उद्योग बन्धु की बैठक में निवेश मित्र व स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति पर जोर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला उद्योग बन्धु समिति, जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति, पीएम विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति तथा उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी और अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) जय प्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत की। इस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) वित्त पोषण योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति से समिति को अवगत कराया गया।
सीएम युवा अभियान को लेकर अपर जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक एसबीआई और उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित की जाए। बैंकों में लंबित आवेदनों के फॉलोअप और स्वीकृति-वितरण में तेजी लाने पर भी विशेष जोर दिया गया, ताकि सीएम डैशबोर्ड की प्रगति में सुधार हो सके।
बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत प्राप्त एमओयू और जीबीसी/5.0 के लिए तैयार प्रस्तावों की भी गहन समीक्षा की गई। उद्यमी मित्र विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के लिए 2000 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष अब तक 1047 करोड़ रुपये के प्रस्ताव जीबीसी रेडी पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं। इस पर संबंधित विभागों को अधिक से अधिक एमओयू हस्ताक्षरित कराने के निर्देश दिए गए।
पीएम विश्वकर्मा योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त सूची का भौतिक सत्यापन कर पात्र और अपात्र लाभार्थियों की सूची समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों और व्यापारियों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। अधिकारियों और बैंक समन्वयकों से अपेक्षा है कि युवाओं और नवउद्यमियों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने ओडीओपी योजना को और अधिक बढ़ावा देने पर भी बल दिया।
बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना के नामित सदस्य शिव शंकर विश्वकर्मा, औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, उद्यमी और व्यापारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments