Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedक्राइमउदयपुर: गांजे के छोटे पैकेट बनाकर कर रहे थे सप्लाई, चार किलो...

उदयपुर: गांजे के छोटे पैकेट बनाकर कर रहे थे सप्लाई, चार किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार

उदयपुर (राष्ट्र की परम्परा न्यूज)। अंबामाता पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार किलो गांजे और धारदार हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गांजे के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर शहर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

अंबामाता थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सज्जन नगर निवासी निर्भय सिंह और अभय सिंह को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 4 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा और दो धारदार चाकू बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी इस गांजे को कोटड़ा निवासी मुस्तकीम से खरीदते थे और फिर इसे छोटे पैकेटों में बांटकर शहर में बेचते थे।

पुलिस ने बताया कि इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों और सप्लायर मुस्तकीम की तलाश की जा रही है। यह कार्रवाई शहर में बढ़ते मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए की गई है। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ में इस नेटवर्क से जुड़े और नामों का खुलासा होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments