
सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर-बेल्थरारोड मार्ग पर मिर्जापुर के सामने शनिवार को हुए सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। भाटी गांव निवासी 20 वर्षिय मुकेश और 12 वर्षिय प्रियांशु पुत्र नाजिर मोटरसाइकिल से नवरतनपुर बिरयानी खाने गए थे। लौटते समय उनकी बाइक अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखचे उड़ गए और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मुकेश की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया