Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाइकों की टक्कर के बाद ट्रक ने कुचला, दो युवकों की मौके...

बाइकों की टक्कर के बाद ट्रक ने कुचला, दो युवकों की मौके पर मौत

बांदा (राष्ट्र की परम्परा)। चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव के पास गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर के बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने सड़क पर गिरे बाइक सवारों को रौंद दिया।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 8:30 बजे मुख्य मार्ग पर हुई। मृतक बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने हुए थे, जिससे सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।

कैसे हुआ हादसा

चिल्ला थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के ललौली गांव निवासी सरवर (25) अपने साथी इसरार खान (30) के साथ बाइक से बांदा से अपने गांव लौट रहे थे।
उसी समय चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव निवासी प्रमोद कुमार बाइक से चिल्ला की ओर आ रहा था।

ये भी पढ़ें – ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाकर PM मोदी ने रचा इतिहास

दोहतरा गांव के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सरवर और इसरार को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक युवक घायल, ट्रक जब्त

हादसे में बाइक चालक प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें – सीवरेज कार्य के चलते एक माह तक सड़क बंद, यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments